अन्तर्राष्ट्रीय
51 साल के साइंस टीचर ने 15 साल की छात्रा के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर ही जायेंगे आप
51 साल के अधेड़ टीचर के साथ एक 15 साल की नबालिग छात्रा के भाग कर शादी करने मामला सामने आया है। अधेड़ छात्रा के स्कूल में साइंस टीचर था। घटना अमेरिका के टेनेसी शहर की है। यहां 51 साल के टॉम कमिंस ने अपनी क्लास की 15 साल की छात्रा के साथ भागकर शादी कर ली। कमिंस अपनी 31 साल की पत्नी को तलाक दे चुका है।
अंग्रेजी अखबार द सन की खबर के अनुसार कमिंस छात्रा के साथ शादी करके कैलिफोर्निया में रहने लगा। छात्रा के भाग जाने के बाद उसके परिजानों ने उसके लापता होने की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने पांच हफ्ते की छानबीन के बाद कमिंस और छात्रा को कैलिफोर्निया के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है पुलिस को कमिंस की कार के जरिए उन दोनों की लोकेशन मिली।
पुलिस के अनुसार जब दोनों को जब गिरफ्तार किया गया तो, कमिंस खुश था। उसने कहा, ‘मुझे खुशी है कि ये सब खत्म हो गया।’ वहीं पुलिस के मुताबिक छात्रा भी खुश नजर आ रही थी। छात्रा ने कहा, ‘मुझे इस बात का जरा भी मलाल नहीं मैंने गलती की है।’
छात्रा ने टीचर के साथ भाग कर शादी करने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।
वहीं, परिजनों का आरोप है कि टीचर ने उनकी लड़की को बहला फुसला कर उसका यौन शोषण किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि टीचर और छात्रा का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात का खुलासा होने पर कमिंस को उसकी पत्नी ने तलाक दिया था।