राज्य

536 गौवंश की मौत, जानकारी देने के तीन दिन बाद पहुंची मेडिकल टीम

भारी बारिश इंसानों के लिए ही नहीं जानवरों के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है। गौवंश को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
मुख्य रूप से प्रभावित राज्यों में गुजरात के साथ राजस्थान के पांच जिले भी हैं। ज्यादा बारिश के कारण पथमेड़ा गौशाला की जालौर व सिरोही शाखा में 536 गौवंश की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार मौत का यह आंकड़ा बीते ​तीन दिनों का है। संरक्षक गोविंद वल्लभ के अनुसार गौवंश की मौत लगातार हो रही बारिश में भीगने के कारण हुई है। गौशालाओं में हजारों की संख्या में गायें ऐसी है जो लगातार भीगने के कारण कमजोर हो गई हैं और अपने स्थान से उठ भी नहीं पा रही है।
कई गाय कीचड़ और दलदल में फंस गई और निकल ही नहीं पाईं। फंसे रहने के कारण और भूख से उनकी मौत हो गई।

राहत कार्य नहीं है आसान और प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान

वहीं पथमेड़ा गौशला की शाखओं में पानी भरने के कारण राहत कार्य भी आसान नहीं है। हालांकि गौशलाओं के संरक्षकों का कहना है कि जालौर व सिरोही में गौवंश के मौत की सूचना स्थानीय प्रशासन को समय से दे दी गई थी।

लेकिन मेडिकल टीमों के पहुंचने में समय लगा गया। जिसके कारण इन गौशालाओं  में रहने वाला गौवंश दयनीय स्थिति में पहुंच गया है। गौरतलब है कि राजस्थान देश में एक ऐसा राज्य है जहां गौवंश संरक्षण के लिए पूरा विभाग कार्य करता है।

 

Related Articles

Back to top button