54 इजरायली ‘किलर ड्रोन’ को मिली मंजूरी, चीन व पाक बॉर्डर पर किया जाएगा तैनात
भारतीय वायु सेना की ताकत बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना युद्ध क्षमता को और मजबूत बनाने के लिए 54 इजरायली हारोप (HAROP) ड्रोन की खरीद को मंजूरी दे दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये ‘किलर ड्रोन’ अत्याधुनिक तकनीक से युक्त हैं। ये किलर ड्रोन दुश्मन के हाई-वैल्यू मिलिट्री टारगेट को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर सकते हैं। बता दें कि वायु सेना के पास पहले से ही इन ड्रोनों में से लगभग 110 की एक सूची है, जिसे अब पी-4 के रूप में बदला गया है।
ये ड्रोन इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर से लैस होते हैं। जो विस्फोट करने से पहले हाई वैल्यू वाले सैन्य ठिकानों जैसे निगरानी के ठिकाने और रडार स्टेशनों पर निगरानी भी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह एक हाई लेवल मीटिंग में रक्षा मंत्रालय ने इन 54 हमलावर ड्रोनों की खरीद को मंजूरी दे दी थी।
इस बारे में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि ये प्रोजेक्ट वायु सेना की क्षमताओं को बढ़ा देगा। इसकी क्षमताओं का प्रदर्शन आगामी अभ्यास वायुशक्ति के दौरान देखने को मिल सकता है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इन ड्रोन्स को चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा।