पीयूष गोयल से मिले भारत के 54 यूनिकॉर्न, स्टार्टअप क्लब ऑफ इंडिया के गठन की योजना पर चर्चा
नई दिल्ली : भारत के 54 यूनिकॉर्न में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान स्टार्टअप परिस्थितिकी तंत्र के विकास, स्टार्टअप के पोषण और विस्तार में घरेलू पूंजी की भूमिका और अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप परिदृश्य में भारत की स्थिति पर चर्चा की गई। मंत्री और यूनिकॉर्न के बीच हुई बैठक करीब चार घंटे चली। बता दें, देश में फिलहाल 111 यूनिकॉर्न हैं।
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बताया कि बैठक में चर्चा की गई और स्टार्टअप क्लब ऑफ इंडिया स्थापित करने की योजना बनाई है। क्लब देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार सहित अन्य प्लेटफार्मों पर संयुक्त रूप से विभिन्न मुद्दों को उठा सकता है। यह बेहतर प्रयास है। वहीं, ईजी माय ट्रिप के सह संस्थापक रिकांत पिट्टी, ड्रूम के संस्थापक संदीप अग्रवाल, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल, बोट के संस्थापक अमन गुप्ता के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, स्विगी, ओयो, फोनपे और जिरोधा जैसे तमाम सफल यूनिकॉर्न बैठक में शामिल हुए थे।
पिट्टी ने बैठक बाद कहा कि ऐसी मैराथन बैठकें कभी-कभार होती हैं और यह होनी चाहिए। हमने घरेलू पूंजी बनाम अंतरराष्ट्रीय पूंजी और देश में स्टार्टअप तंत्रों को कैसे मजबूत किया जाए सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। हमने सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। वहीं, संदीप ने कहा कि हमने अनुरोध किया है कि मंत्री स्टार्टअप से संबंधित कंपनी कानून के मामलों को सुचारू करें। इसके अलावा, पूजी के विषय पर भी विस्तार से चर्चा हुई। उनका कहना है कि स्टार्टअप ने केवल तकनीक का विकास कर रहे हैं बल्कि, बड़े पैमाने पर रोजगार भी पैदा कर रहे हैं। इससे देश के आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी।
यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या में भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है। भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या इस समय 100 से ज्यादा है। साथ ही इनमें वृद्धि हो रही है। जब भी किसी स्टार्टअप का वैल्यूएशन एक अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो जाता है तो उसे यूनिकॉर्न स्टार्टअप कहा जाता है। उम्मीद जताई गई है कि 2025 तक भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या 150 से ज्यादा होगी।