उत्तराखंडराज्य

रूडकी में डेंगू का कहर, 55 नए मामले

रुड़की : कोरोना का कगार अभी पूरी तरह से थमा नहीं है। कम ही सही लेकिन मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इधर, डेंगू कहर बरपा रहा है। खासकर हरिद्वार जिले में कोरोना भयंकर कहर बरपा रहा है। रुड़की में 55 और लोगों में डेंगू की पुष्टि के बाद जिले में आंकड़ा बढ़कर 398 पहुंच चुका है। वहीं, लव्वा गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। रुड़की क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रुड़की क्षेत्र के गाधारोणा के बाद अब डेंगू भगवानपुर क्षेत्र में कहर बरपा रहा है। यहां भलस्वागाज, फक्करहेड़ी, खेड़ी शिकोहपुर आदि गांवों में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहीं, बीती रात क्षेत्र के लव्वा गांव में एक और व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।

परिजनों के अनुसार, व्यक्ति कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। बीती रात अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। दूसरी ओर, शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार भगवानपुर क्षेत्र में फिर से 55 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें अलावलपुर गांव के 35 मरीज शामिल हैं। जबकि, 20 मरीज धीर मजरा गांव में मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि जिन गांवों में भी डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज दिया गया है।

राजधानी देहरादून जिले में डेंगू के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को डेंगू के दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस तरह से मौजूदा सीजन में जिले में डेंगू मरीजो की संख्या 111 पहुंच चुकी है। सभी की स्थिति ठीक बताई गई है। जिले में मिले डेंगू मरीजों में एक 19 वर्ष की महिला और एक 29 वर्ष का पुरुष है। जो क्रमश: ऋषिकेश और सीमाद्वार के रहने वाले हैं और एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश और राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों की स्थिति ठीक है। वहीं, जिले मेें बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की टीम जिले के डेंगू प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे, लार्वानासक का छिड़काव और फॉगिंग कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button