राज्य
कर्नाटक में कोरोना के 558 मामले, 19 लोगों की मौत
बेंगलुरू: कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 558 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,692 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,255 हो गई है। तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.84 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत है, जबकि डेथ रेट 3.23 प्रतिशत है।
बेंगलुरू अर्बन में कोरोना के 353 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है जबकि 690 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,408 हो गई हैं। राज्य भर के अस्पतालों में कुल 684 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 69,388 कोरोना टेस्ट किए गए।