राष्ट्रीय

56 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर चांदनी शर्मा ने की खिताब हासिल

himanchalमंडी: हिमाचल के मंडी जिले की बेटी चांदनी शर्मा को मलेशिया में मिस जिंटेल के खिताब से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर मलेशिया के एक राऊंड में दिया गया। बताया जा रहा है कि मंडी के गोहर क्षेत्र से संबंध रखने वाली चांदनी शर्मा 56 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर खिताब हासिल किया है।
ऑनलाइन वोटिंग में उन्हें सबसे अधिक वोट हासिल हुए हैं। इसके आधार पर उन्हें मिस जिंटेल वेलनेस चुना गया है। इन दिनों चांदनी शर्मा मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल 2015 में प्रतिभा दिखा रही हैं। इसी ब्यूटी पेजेंट के एक भाग में यह खिताब दिया गया है। जिंटेल कंपनी की ओर से इस पुरस्कार की घोषणा की गई और उन्हें मिस जिंटेल वैलनैस बनने पर बधाई दी गई। बता दें कि मंडी के गोहर की चांदनी शर्मा इन दिनों मिस टूरिज्म मलेशिया क्वीन ऑफ द ईयर में भाग लेने गई हैं और इससे पूर्व वह इंडियन प्रिंसेज 2014 रह चुकी हैं, उनके मिस जिंटेल के खिताब हासिल करने से प्रदेश व देश का नाम रोशन हुआ है।चांदनी शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। खिताब मिलने से मैं अपनी डाइट तथा स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अधिक प्रेरित हो रही हूं। ताकि, मैं और अधिक फिट रह सकूं।

Related Articles

Back to top button