बेंग्लूरू : कर्नाटक में बीते दिनों नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिर में भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा, जिस वजह से अब कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन की सरकार बनने वाली है। गौरतलब है कि शनिवार को फ्लोर टेस्ट होना था जिसमें येदियुरप्पा सरकार को बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया जिससे कर्नाटक में तीन दिन पहले बनी बीजेपी सरकार गिर गई। घटना के तुरंत बाद से सोशल मीडिया पर भी हलचल शुरू हो गई थी। ऐसे में जाने-माने लोग भी बीजेपी पर चुटकी लेने से पीछे नहीं हटे। पहले से मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लिखने-बोलने वाले ऐक्टर प्रकाश राज ने भी मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने पीएम मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान पर चुटकी ली। प्रकाश राज ने लिखा, ‘कर्नाटक का रंग केसरिया नहीं होने जा रहा है, बल्कि यह रंग-बिरंगा बना रहेगा। मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया, 56 भूल जाओ वह 55 घंटे भी कर्नाटक को नहीं संभाल पाए। मजाक से परे होकर आम नागरिकों से यह बात कहना चाहूंगा कि आगे और गंदी राजनीति होगी, उसके लिए तैयार रहें, मैं नागरिकों के लिए हमेशा ऐसे ही खड़ा रहूंगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी, उसे 104 सीटें मिली थीं, वहीं अब कांग्रेस के पास जेडी(एस) के समर्थन के साथ 116 विधायक हैं और राज्य में बहुमत के लिए जरूरी संख्या 112 है। राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया है। अब पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी बुधवार को शपथ लेंगे।