व्यापार

केंद्र सरकार पर जीडीपी का 57.3 फीसदी कर्ज: वित्त मंत्री

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 31 मार्च तक केंद्र सरकार के कर्ज या देनदारियां करीब 155.8 लाख करोड़ रुपये है। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) (Gross domestic product -GDP) का 57.3 फीसदी अनुमानित है।

वित्त मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में नागेश्वर राव के एक सवाल के लिखित जवाब में बताया 31 मार्च तक केंद्र सरकार के कर्ज या देनदारियां लगभग 155.8 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से बाहरी कर्ज 7.03 लाख करोड़ रुपये है, जो जीडीपी का 2.6 फीसदी अनुमानित है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी ऋण का हिस्सा केंद्र सरकार के कुल ऋण देनदारियों का केवल 4.5 फीसदी है। यह सकल घरेलू उत्पाद के 3 फीसदी से कम है। वित्त मंत्री ने बताया कि विदेशी ऋण का वित्त पोषण अधिकतर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय एजेंसियों द्वारा रियायती दरों पर किया जाता है इसलिए इसका जोखिम सुरक्षित और विवेकपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button