उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

उत्तराखंड चमोली के माणा गांव में टूटा ग्लेशियर, बर्फ में दबे 57 मजदूर,10 को निकाला गया ; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चमोली : उत्तराखंड चमोली जिले के माणा गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं। यह घटना आज सुबह के समय हुई, जब माणा गांव के पास स्थित एक ग्लेशियर अचानक टूटकर नदियों में गिर गया और उसके कारण बर्फ का एक बड़ा ढेर माणा गांव के पास के इलाके में गिर पड़ा। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बर्फ में दबे मजदूरों की तलाश के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें भी भेजी गई हैं। राहत कार्यों में कठिनाई आ रही है क्योंकि बर्फ और मलबे के बीच दबे मजदूरों को निकालने के लिए बर्फ के भीतर गहरे उत्खनन की आवश्यकता है।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया की , “सीमा क्षेत्र माणा में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं। इन मजदूरों में से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है।” इस बीच, बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के अधिशासी अभियंता सीआर मीना ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button