स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में कुवैत के 58 वर्षीय अब्दुल्ला अलरशीदी ने ओलंपिक की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर सबको हैरान कर दिया. सात बार के ओलम्पियन ने 2024 में पेरिस ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाने का भी वादा किया. उस समय उनकी उम्र 60 साल होगी.
तलवारबाज को एरेना पर मिला शादी का प्रस्ताव
दूसरी ओर तीसरी बार ओलंपिक में भाग ले रही अर्जेंटीना की तलवारबाज मारिया बेलेन पेरेज पदक नहीं जीत सकी. 36 साल की मारिया की हार के तुरंत बाद उनके कोच और लम्बे टाइम से मित्र रहे लुकास गुइलेर्मो ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने स्वीकार किया. लुकास ने हाथ से एक पत्र पर लिखा क्या तुम मुझसे शादी करोगी. मारिया ने कहा यस. लुकास ने इससे 11 वर्ष पहले भी पेरेज के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था पर उन्होंने मना किया था.
वही ब्रिटिश तैराक एडम पैटी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा का गोल्ड मैडल 57.37 सेकेंड के टाइम के साथ जीता. वो ब्रिटेन के पहले तैराक हैं जिन्होंने अपने पिछले खिताब का बचाव किया. ब्रिटेन के 27 साल के डाइवर टॉम डेली ने अपने चौथे ओलंपिक में गोल्ड जीतना का सपना साकार हुआ.
टॉम और मैटी ली की जोड़ी सिंक्रनाइज 10 मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा में विजेता हुई. ऑस्ट्रेलिया की अरियने टिटमुस (3:58.76 सेकंड) ने पांच बार की ओलंपिक विजेता और विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिका की कैटी लेडेस्की (3:59.97 सेकंड) को पछाड़कर महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम किया.