राष्ट्रीय

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मामले दर्ज

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 5,880 नए मामले दर्ज किए गए और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। बढ़ते नए मामलों के चलते केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज और मंगलवार को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की घोषणा की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने राज्य के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की निगरानी करेंगे। वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना से निपटने की क्षमता का विश्लेषण करेंगे। केंद्र द्वारा राज्यों को मॉक ड्रिल का निर्देश दिए जाने के बाद आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया खुद मॉक ड्रिल की निगरानी करेंगे। इसके लिए मंत्री एम्स, झज्जर जाएंगे।

कोरोना के खिलाफ जंग तेज करने के लिए आज अस्पतालों में राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की जा रही है। कोरोना पर काबू पाने के लिए अलग-अलग राज्यों ने अस्पतालों में क्या तैयारी की है, इसकी समीक्षा के लिए ये मॉक ड्रिल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button