फीफा विश्व कप के फाइनल में होगी 589 करोड़ की बारिश, जानें विजेता टीम को कितना मिलेगा पैसा
नई दिल्ली : कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप-२०२२ की दो फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं. लुसैल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले में मौजूदा विजेता फ्रांस का सामना लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अगुवाई वाली अर्जेंटीना (Argentina) से होगा. फुटबॉल ऐसा खेल है जिसमें पैसों की बारिश होती है और इस विश्व कप को जीतने वाली टीम के साथ भी ऐसा होगा. इस विश्व कप में किस टीम को कितना पैसा मिलेगा, बताते हैं आपको.
फ्रांस या अर्जेंटीना (France or Argentina) जो भी टीम ये विश्व कप जीतेगी उसे ईनाम के तौर पर 42 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 344 करोड़ रुपये मिलेंगे. ये रकम रूस में 2018 में खेले गए विश्व कप की तुलना में चार मिलियन डॉलर ज्यादा है.
वहीं जो टीम उप-विजेता बनेगी उसकी झोली में 30 मिलियन डॉलर (million dollars) यानी तकरीबन 245 करोड़ रुपये आएंगे. वहीं तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया को 27 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी यानी लगभग 220 करोड़ रुपये. चौथे स्थान पर आई मोरक्को के हिस्से 25 मिलियन डॉलर आएंगे यानी लगभग 204 करोड़ रुपये आएंगे.
पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 17 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 138 करोड़ रुपये आएंगे. वहीं आठवें से 16वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 13 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे. भारतीय रुपये में ये रकम 106 करोड़ रुपये होती है.पांचवें नंबर पर नेदरलैंड्स, छठे पर इंग्लैंड, सातवें पर ब्राजील (Brazil) और आठवें पर पुर्तगाल है.
अगर फीफा विश्व कप-2022 में टीमों को ईनाम के तौर पर दी जाने वाली पूरी रकम देखी जाए तो ये 440 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपये में अगर इसे बदला जाए तो ये तकरीबन 3600 करोड़ रुपये होती है.