टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 59 नए मामले दर्ज, कोविड से नहीं हुई किसी की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Updates) संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 78,75,904 हो गए। स्वास्थ्य विभाग (Heath Department) के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 1,47,827 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने कहा कि रविवार को 127 मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77,27,443 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 634 मरीज उपचाराधीन हैं। सूबे में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना का इलाज कराकर 71 लोग ठीक हुए हैं।

सिंधुदुर्ग, जलगांव, नंदुरबार, जालना, हिंगोली, उस्मानाबाद, वाशिम, यवतमाल, भंडारा, बुलढाणा और वर्धा जिले में कोविड का कोई भी मरीज उपचाराधीन नहीं है। मुंबई में आज संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए। राज्य में मौजूदा समय में कोरोना के 634 एक्टिव केस हैंसूबे में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना का इलाज कराकर 71 लोग ठीक हुए हैं। साथ ही कोविड की चपेट में आने से 1 लाख 47 हजार 827 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button