टेक्नोलॉजी

Realme X3 SuperZoom का 5G वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 G के साथ हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली: Realme X3 सीरीज को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के प्रीमियम डिवाइस Realme X3 SuperZoom को भारत से पहले यूरोप में भी लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी अब अपने इस स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे अपने घरेलू बाजार में 5G नेटवर्क सपोर्ट और मिड रेंज के प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। सामने आई लीक्ड जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को चीन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 G या MediaTek Dimensity 800 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। एक चीनी टिप्स्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल चीन में इस स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुए Realme X3 सीरीज को 30 जून को पहली बार सेल के लिए उतारा जाएगा। यह स्मार्टफोन सीरीज 120Hz रिफ्रेश रेट वाले ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के बैक में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। आपको बता दें कि Realme X3 सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। लेकिन चीन में इसे अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, फोन को मिड बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme X3 SuperZoom के फीचर्सकी बात करें तो इसमें 6.6 इंच का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 30W की डार्ट फास्ट चार्जिग फीचर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के पावर देने के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड हाई रिजोल्यूशन फीचर के साथ दिया गया है। फोन में 8MP का पेरिस्कोप लॉन्च दिया गया है, जो 5X ऑप्टिकल और 60X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसमें OIS (ऑप्टिक इमेज स्टेब्लाइजेशन) सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32MP + 8MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है जबकि हाई एंड वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है।

Related Articles

Back to top button