स्पोर्ट्स डेस्क : मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट कोरोना के चलते रद्द हो गया है. ये फैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति से लिया गया है. बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन मैदान पर उतरने से मना कर दिया, जिसके बाद इस फैसले को मंजूरी दी गई.
इससे पहले मैच को लेकर अपडेट था कि शुक्रवार से शुरू होने ये मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, ये तय नहीं है कि ये मैच रद्द होने की सूरत में इस मैच को इंग्लैंड के खाते में जोड़ा जाएगा या भविष्य में इस रद्द हुए मैच को फिर से खेला जाएगा. इस मैच के अब अगले इंग्लैंड दौरे पर होने की उम्मीद है. अगले वर्ष भारत लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी.
इस मैच के रद्द होने से भारत ने 14 वर्ष बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया. हालांकि टीम के पास अब भी मौका है, लेकिन उसके लिए उसे अगले साल तक का इंतजार करना होगा. बताते चले कि चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय खेमे में सबसे पहले टीम के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
शास्त्री इस समय आइसोलेशन पीरियड में हैं. उनके अलावा फील्डिंग कोच आर श्रीधर, बॉलिंग कोच भारत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन में हैं.
इन सबके बाद मैच शुरू हो एक दिन पहले टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के भी कोरोना की चपेट में आने के बाद सभी प्लेयर्स का प्रैक्टिस सेशन रद्द किया गया था और उन्हें होटल रूम में ही रहने के लिए बोला गया था. हालांकि सभी प्लेयर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसकी वजह से इस मैच के तय समय पर होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई थीं.
दोनों टीमों के बीच नॉटिघम में खेला गया इस सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. यहां भारत के पास जीतने का सुनहरा अवसर था, बारिश ने उसका काम खराब कर दिया. सीरीज का दूसरा टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर हुआ था, जहां भारत ने हार की स्थिति में होने पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया और 151 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ली थी.
हैडिंग्ले में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में भारत बुलंद हौसलों के साथ उतरा था, लेकिन यहां मेजबान इंग्लैंड ने शानदार तरीके से पलटवार किया और पारी और 76 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. सीरीज के चौथे और पिछले मैच में भारत ने पिछड़ने के बाद धमाकेदार वापसी की और 157 रनों से मैच जीत करके सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.