RAIPUR: छत्तीसगढ़ की राजधानी RIPUR में पुलिस ने शाहरूखा खान को गिरफ्तार किया है। शाहरूख पर छह लोगों की हत्या का आरोप है।
खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की मैनी नदी में हुए दर्दनाक हादसे के आरोपी शाहरुख खान को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के वक्त शाहरूख कार चला रहा था।
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को कैलाश गुफा मार्ग पर मैनी नदी में बिना पुलिया के रपटा पर बुलेरो गाड़ी पार करते समय बुलेरो समेत 13 लोग बह गए थे। जिनमें सात लोग तो बाहर निकल गए थे, लेकिन 6 लोगों की बुलेरो में ही फंसकर मौत हो गई थी।
भाग गया था शाहरूख
घटना के बाद आरोपी शाहरुख खान घटनास्थल से फरार हो गया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को पत्थलगांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले की गहनता से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि ये फिल्मों वाला शाहरूख खान नहीं एक आम नागरिक है। फिल्मों वाले शाहरूख तो अमेरिका में ही धरे जाते हैं।