अद्धयात्म

6 अप्रैल: जाने आज क्या है आपका लकी नंबर, और क्या कहता है आपका भाग्यांक

अंकशास्त्र (Numerology) विद्या में अंकों का विशेष स्थान होता है। अंकशास्त्र में हर व्यक्ति का एक अंक मुख अंक होता है जिसे अंक स्वामी बोलते हैं और इसी अंक स्वामी के द्वारा आपके भाग्य का आंकलन किया जाता है।

आपके करियर, व्यवसाय, नौकरी, प्रेम और आपके जीवन की हर छोटी व बड़ी बात को, यह आपका स्वामी अंक आपके लिए तय करता है। तो क्या आप जानते हैं अपना अंक स्वामी? या आप जानना चाहते हैं कि कैसे यह आप पर अपना प्रभाव डालता है? तो जानिए 6 अप्रैल को क्या कहता है आपका भाग्यांक।

1: प्रेमी के साथ यात्रा कर सकते हैं। परिवार को ज्यादा समय देंगे। व्यवसाय में कठिनाईयां आ सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

2: जायदाद संबन्धी मामले आज निपट सकते हैं। अध्ययन व अनुसंधान आदि कार्यो में आपकी रूचि रहेगी। काम को निष्ठा व ईमानदारी आपकी तरक्की की राह बनेगी।

3: जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है। संगीत में आपकी रूचि रचनात्मक प्रतिभा के बल पर सफलता के नए आयाम को स्पर्श करेगी।

4: जीवनसाथी के प्रति सारे दायित्व पूरे करेंगे। उनके साथ कार्यक्रम बन सकता है। अपनी बुद्धि व विवेक का इस्तेमाल करें। दूसरों की सलाह पर काम न करें।

5: दिन शानदार रहेगा है। विवाह के लिये रिश्ता आ सकता है। किसी भी प्रकार की आलोचना से घबराए बिना प्रेम से कार्य करें।

6: कानूनी समस्या आ सकती है। सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। किसी के साथ अपनी गोपनीय बातें शेयर न करें। संभलकर फैसला लें।

7: मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा। बुजुर्गों का साथ मिलेगा। रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। दिन मस्ती से कटेगा। बॉस से बना कर रखें।

8: सावधान रहें। कानूनी मामलों में आपकी विजय होगी। बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं। यात्रा कर सकते हैं। फिजूल खर्चो से बचें।

9: परिवार में अनबन हो सकती है। आपको धीरज के साथ काम लेना चाहिए। किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदराना हरकत नहीं करें।

Related Articles

Back to top button