6 एयरपोर्ट से आज एयर इंडिया की उड़ानों पर असर की आशंका, फ्यूल सप्लाई रोक सकता है आईओसी
मुम्बई : एयर इंडिया की कुछ उड़ानें मंगलवार शाम से प्रभावित हो सकती हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पिछला बकाया नहीं मिलने की वजह से 6 एयरपोर्ट पर एयर इंडिया को शाम 4 बजे से फ्यूल सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी है। सोमवार को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक बकाया पेमेंट नहीं मिलने पर पटना, पुणे, चंडीगढ़, कोचीन, विशाखापट्टनम और रांची एयरपोर्ट पर एयर इंडिया को फ्यूल नहीं दिया जाएगा।
इंडियन ऑयल के नोटिस को देखते हुए एयर इंडिया ने स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए हैं। क्रू मेंबर और फ्लाइट डिस्पेचर्स से कहा है कि हालात सामान्य होने तक अतिरिक्त फ्यूल के साथ उड़ान भरें या वैकल्पिक रूट अपनाएं। एयर इंडिया प्रति दिन 15 करोड़ रुपए का घाटा झेल रही है। एयरलाइन पर तेल कंपनियों और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का काफी भुगतान बकाया है। एयर इंडिया को बीते वित्त वर्ष में 7,600 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान है। महंगे हवाई ईंधन और विमानों का कम इस्तेमाल होने समेत अन्य वजहों से नुकसान बढ़ने की आशंका है।