उत्तर प्रदेशलखनऊ
6 दिन की रिमांड पर इजाज, कई दुश्मन होंगे बेनकाब
पाक जासूस इजाज छह दिन के रिमांड पर देश के कई दुश्मनों का चेहरा बेनकाब कर सकता है। उसके साथियों का कहां तक नेटवर्क फैला है, इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस समेत कई जांच एजेंसियां इजाज से पूछताछ करेंगी। आतंकियों की जड़ खंगालने के लिए पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है।
मेरठ में पाक जासूस के पकड़े जाने की सूचना देशभर में आग की तरफ फैली। जासूस कहां-कहां पर गया और उसने देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी क्या भेजीं। यह जानने के लिए देशभर की जांच एजेंसियों जुटी हैं।
जासूस इजाज का छह दिन का रिमांड मंजूर हो गया, इसकी जानकारी लगने पर सुरक्षा में जुड़ी देश भर की जांच एजेंसियों ने सदर पुलिस से संपर्क साधा है।
मेरठ में पाक जासूस के पकड़े जाने की सूचना देशभर में आग की तरफ फैली। जासूस कहां-कहां पर गया और उसने देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी क्या भेजीं। यह जानने के लिए देशभर की जांच एजेंसियों जुटी हैं।
जासूस इजाज का छह दिन का रिमांड मंजूर हो गया, इसकी जानकारी लगने पर सुरक्षा में जुड़ी देश भर की जांच एजेंसियों ने सदर पुलिस से संपर्क साधा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ की पूछताछ में जासूस ने 28 ऐसे लोगों के नाम बताए थे, जोकि उसके नापाक मिशन को पूरा कराने में उसकी मदद कर रहे थे।
कलकत्ता के इरशाद, इरफाक, जहांगीर और इरशाद के बेटे अशफाक को नामजद किया था। जिसमें तीन आरोपी जेल भेजे गए। देशभर की जांच एजेंसियों की नजर जासूस के रिमांड पर टिकी हुई थी।
जांच एजेंसियों का कहना है कि रिमांड पर जासूस देशभर के दुश्मनों का चेहरा बेनकाब करेगा। जिन 28 लोगों के नाम जासूस ने एसटीएफ को बताए हैं, उनका रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश की जाएगी।
जासूस को कोलकाता, बरेली समेत कई जगहों पर पुलिस लेकर जा सकती है। जहां से पुलिस उसके साथियों के खिलाफ सुबूत जुटाएगी। और उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है।
कलकत्ता के इरशाद, इरफाक, जहांगीर और इरशाद के बेटे अशफाक को नामजद किया था। जिसमें तीन आरोपी जेल भेजे गए। देशभर की जांच एजेंसियों की नजर जासूस के रिमांड पर टिकी हुई थी।
जांच एजेंसियों का कहना है कि रिमांड पर जासूस देशभर के दुश्मनों का चेहरा बेनकाब करेगा। जिन 28 लोगों के नाम जासूस ने एसटीएफ को बताए हैं, उनका रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश की जाएगी।
जासूस को कोलकाता, बरेली समेत कई जगहों पर पुलिस लेकर जा सकती है। जहां से पुलिस उसके साथियों के खिलाफ सुबूत जुटाएगी। और उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है।
जासूस की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों ने पूर्व में पकड़े जासूसों का रिकॉर्ड खंगाला है। हाल के कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों से छह जासूस पकड़े गए हैं।
जिसमें मेरठ में पकड़ा गया जासूस इजाज सबसे ज्यादा शातिर है। तीन साल में इजाज ने कई जगहों की गोपनीय जानकारी जुटाकर पाकिस्तान भेजी हैं।
अलीगढ़ के छात्रों से होगी पूछताछ
जासूस को लेकर पुलिस अलीगढ़ जा सकती है। जहां पर आठ संदिग्ध छात्रों से पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया कि छात्रों के संपर्क में जासूस इजाज था। जिसका रिकॉर्ड जासूस की पेन ड्राइव में है। आरोपी ने उक्त छात्रों को केवल दोस्त बताया था।
जिसमें मेरठ में पकड़ा गया जासूस इजाज सबसे ज्यादा शातिर है। तीन साल में इजाज ने कई जगहों की गोपनीय जानकारी जुटाकर पाकिस्तान भेजी हैं।
अलीगढ़ के छात्रों से होगी पूछताछ
जासूस को लेकर पुलिस अलीगढ़ जा सकती है। जहां पर आठ संदिग्ध छात्रों से पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया कि छात्रों के संपर्क में जासूस इजाज था। जिसका रिकॉर्ड जासूस की पेन ड्राइव में है। आरोपी ने उक्त छात्रों को केवल दोस्त बताया था।