6 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनीमेशन फिल्म बनी ‘द लॉयन किंग’, जानिए कुल कलेक्शन
डिजनी की फिल्म द लॉयन किंग ने भारत में कामयाबी का परचम लहरा दिया है। देश में किसी भी एनीमेशन फिल्म का अब तक किया गया सबसे ज्यादा कारोबार द लॉयन किंग ने किया है।
दरअसल द लॉयन किंग ने भारत में सिर्फ छह दिनों में 75 करोड़ रुपये की कमाई का पड़ाव पार कर लिया है। वहीं फिल्म के भारत में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा दूसरे वीकएंड में ही पार कर जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
19 जुलाई को भारत में करीब दो हजार स्क्रीन्स पर अंग्रेजी के साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई द लॉयन किंग ने रिलीज के छह दिन पूरे होने तक कुल 90 करोड़ 39 लाख रुपये की कुल कमाई की है। खर्चे आदि निकालने के बाद फिल्म की छह दिन की नेट कमाई 75 करोड़ 92 लाख रुपये हो चुकी हैं।
द ल़ॉयन किंग ने रिलीज के पहले ही वीकएंड में 50 करोड़ रुपये का पड़ाव पार करते हुए 54 करोड़ 75 लाख रुपये की नेट कमाई कर ली थी। फिल्म ने इसके बाद सोमवार को 9.40 करोड़ रुपये, मंगवार को 7.02 करोड़ रुपये और बुधवार को 6.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई की।
गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन पिछले दोनों दिन से बढ़कर 7.44 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म के दूसरे वीकएंड में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लेने की उम्मीद जताई जा रही है।