ज्ञान भंडार
6 बार इंटीमेट होकर ‘बेइमान लव’ करेंगी सनी लियोन


सनी को बेईमान लव ऑफर हुई है।फिल्म बेईमान लव के फर्स्ट लुक को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता कि इस फिल्म में सनी ने बहुत ही बोल्ड महिला का किरदार निभाया है।
खबर मिली है कि इस फिल्म में सनी एक्टर के साथ एक बार नहीं बल्कि 6 बार इंटीमेट होती नजर आएंगी।
वह अपने को-स्टार रजनीश दुग्गल के साथ काफी हॉट सीन देती दिखाई देंगी। वैसे सनी और रजनीश को फिल्म एक पहेली लीला में हम सब देख चुके हैं। इस फिल्म में आप सनी के साथ रजनीश दुग्गल को भी काफी बोल्ड अंदाज में देखेंगे।