उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

6 लोगों की पत्नियां जादूगर के साथ रहने लगीं, पीड़ित पति लगा रहे हैं थाने के चक्कर

magician-illustrationदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक हनमाना गांव के रहने वाले आदर सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिकायत की है कि बरी खेड़ा निवासी जादूगर राजा राम ने उसकी पत्नी रानी को अपने मोहपाश में फांस लिया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस एक जादूगर की तलाश कर रही है. यह जादूगर इलाके में ‘वाइफ स्नैचेर’ के नाम से कुख्यात है. पुलिस को मिली शिकायत में वह कम से कम छह लोगों की पत्नियों को अपने सम्मोहन में फांस चुका है.

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक आरोपी ने इन लोगों की पत्नियों को पहले अपने सम्मोह पाश में बांधा जिसके बाद इन औरतों ने अपने पतियों को छोड़कर उसके साथ रहने लगीं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है.

अंग्रेजी अखबार  में छपी खबर के मुताबिक हनमाना गांव के रहने वाले आदर सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिकायत की है कि बरी खेड़ा निवासी जादूगर राजा राम ने उसकी पत्नी रानी को अपने मोहपाश में फांस लिया है

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक हनमाना गांव के रहने वाले आदर सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिकायत की है कि बरी खेड़ा निवासी जादूगर राजा राम ने उसकी पत्नी रानी को अपने मोहपाश में फांस लिया है.

 

आदर सिंह ने पुलिस से अपनी पत्नी की वापसी के लिए गुहार भी लगाई है. उसके मुताबिक उसकी पत्नी आरोपी जादूगर के मोहपाश में इस कदर बंधी है कि वह वापस आने को तैयार ही नहीं है.

आदर सिंह ने पुलिस को बताया कि एक और स्थानीय निवासी राकेश कुमार की पत्नी गीता भी इस मैजिशियन से मिलने के बाद उसे छोड़कर चली गई और अब वापस आने को तैयार नहीं है. उसने चार अन्य लोगों के भी नाम बताये हैं जिनकी पत्नियां उन्हें छोड़कर जादू के उस्ताद के पास  चली गई हैं.

आदर सिंह के मुताबिक मैजिशियन राजा राम से मिलने के बाद महिलाएं अजीब व्यवहार करने लगीं. इतना ही नहीं इन महिलाओं ने घर का कामकाज भी करना बंद कर दिया.

उनके हाथों और पैरों में रैशेस भी दिखने लगे जिसके बाद इन महिलाओं ने घर छोड़ दिया और वापस आने से मना कर दिया.

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शहर कप्तान समीर सौरभ ने बहेरी के इंस्पेक्टर को मामले की छानबीन करने को कहा है और आदेश दिया है कि अगर आरोप सही मिले तो मैजिशियन के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

एसपी सौरभ के मुताबिक, “आज के दौर में जब साइंस इतनी तरक्की कर चुका है ऐसे में यह मामला अपने आप में अनोखा  है.

हो सकता है इन लोगों की पत्नियां किसी तरह की मनोवैज्ञानिक दबाव में हों, जिसकी वजह से वे इन्हें छोड़कर चली गई हों. इसके वावजूद हम कोई मौका छोड़ता चाहते हैं.  पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश की जा रही है.”

 

Related Articles

Back to top button