मनोरंजन

6 साल बाद फिर करीब आए जैकलीन फर्नांडिज और फिल्म डायरेक्टर साजिद खान, यहां हुई मुलाकात

कौन कहता है कि ब्रेकअप के बाद लोग दोस्त नहीं रह सकते। फिल्म डायरेक्टर साजिद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज इस बात को गलत साबित कर रहे हैं। ‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग के दौरान साजिद और जैकलीन एक दूसरे के करीब आए थे। साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2013 में दोनों अलग हो गए।

ब्रेकअप के बाद ना तो दोनों कभी साथ नजर आए और ना ही इस बारे में किसी का कोई बयान आया। इन 6 सालों में दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात भी नहीं की। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई है। इतना ही नहीं साजिद हाल ही में जैकलीन से शूटिंग के दौरान मिलने भी पहुंचे।

दरअसल, साजिद से ब्रेकअप के बाद भी जैकलीन फराह और उनके पति शिरीष की अच्छी दोस्त हैं। दोनों हाल ही में ‘मिसेज सीरियल किलर’ नाम की एक वेब सीरीज में साथ काम कर रहे हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो साजिद और जैकलीन के बीच चैटिंग शुरू हो गई है। इतना ही नहीं साजिद, जैकलीन की वेब सीरीज के सेट पर भी गए थे। इसके बाद उन्होंने जैकलीन को उनके घर भी ड्रोप किया। इन खबरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रेकअप के 6 साल बाद दोनों पुरानी बातें भुलाकर दोस्त बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button