6 हजार से भी कम की कीमत में Intex ने लॉन्च किया ये दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/intex_aqua_power_22_1501088027_618x347.jpeg)
Intex ने बुधवार को Aqua Power IV को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है जो 4000mAh की है. ग्राहकों को इसे गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा.Intex Aqua Power IV आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर काम करता है. इसमें 5-इंच FWVGA (480×854 पिक्सल) TN डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन के कैमरे की सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में भी 5 मेगापिक्सल का ही कैमरा फ्लैश सपोर्ट के साथ मौजूद है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नाभि पर अल्कोहल की बूंदें लगाने से आपको मिलती है इन समस्याओं से राहत
बैटरी के बारे में जैसा कि पहले ही बताया गया है कि इसमें दमदार 4000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है. इसका वजन 172 ग्राम है.
इंटेक्स टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट हेड (मोबाइल) इशिता बंसल ने एक बयान में कहा, ‘इंटेक्स में हम उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्ट प्रोडक्ट बनाते हैं और Aqua Power IV युवा पीढ़ी को बिना रुकावट अनुभव मुहैया कराएगी.’