ताइवान के बाद जापान के पूर्वी तट में 6.3 तीव्रता का भूकंप
नई दिल्ली: ताइवान आपदा के एक दिन बाद जापान के पूर्वी तट के पास भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल के मुताबिक इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। भूकंप के कंपन को चीन तक महसूस किया गया है। इससे पहले जापान के पड़ोसी देश ताइवान में आए 7.4 तीव्रता के तीव्र भूकंप के एक दिन बाद आया है, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक अन्य घायल हो गए।यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मॉलोजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया है कि जापान के होंशू द्वीप के पूर्वी हिस्से में 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया है।
जापान में सुनामी अलर्ट जारी
ताइवान में बुधवार को आए भूकंप के झटकों के बाद जापान ने ओकिनावा प्रांत के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया। लोगों को तटों से दूर रहने और ऊंचाई वाली जगहों पर जाने का निर्देश दिया गया है। जापान के दक्षिण-पश्चिम तट पर 3 मीटर ऊंची लहरों को उठते हुए भी देखा गया। ताइवान में आए भूकंप के झटकों को फिलीपींस और चीन तक महसूस किया गया था। हालांकि, सबसे ज्यादा असर जापान में दिखा, जिसकी वजह से तुरंत सुनामी अलर्ट जारी हुआ।