राज्य

मुरैना में चार धाम यात्रा के नाम पर ठगे 6.40 लाख रुपये

मुरैना : चार धाम यात्रा के नाम पर मुरैना की टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने 6.40 लाख रुपये की ठगी कर डाली। ऋषिकेश पहुंचने पर यात्रियों को पता चला कि यह सभी रजिस्ट्रेशन फर्जी कंपनी ने किए हैं। यात्रियों ने ऋषिकेश में ही शून्य पर मामला दर्ज कराया। केस डायरी मुरैना आने पर शुक्रवार को कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड में मां गंगा टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने चार धाम यात्रा के नाम पर मुरैना के 64 यात्रियों के रजिस्ट्रेशन किया। कंपनी ने सभी यात्रियों से 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से फीस ली थी। इन यात्रियों में सिहौनियां के रामौतार शर्मा भी शामिल थे।

25 मई को सभी यात्री उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। जब उन्होंने अपने रजिस्ट्रेशन चेक कराए तो टूरिज्म विभाग ने इसे फर्जी करार दे दिया। जिसके बाद ठगी के शिकार यात्रियों ने ऋषिकेश थाने में कंपनी के मालिकों पर धोखाधड़ी की धाराओं में शून्य पर कायमी कराई।

डायरी कोतवाली पहुंचने पर शुक्रवार को कोतवाली थाना पुलिस ने यात्री रामौतार शर्मा की फरियाद पर मां गंगा टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक रामू उर्फ रामेंद्र सिंह सिकरवार, रामनिवास धाकड़ व सोवरन सिंह रावत के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button