अपराधउत्तर प्रदेश

ब्लैकमेल करने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार

रामसनेहीघाट-बाराबंकी (भावना शुक्ला): स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को एक नर्सिंग होम पर बच्चा चोरी का फर्जी आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार करके विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

विदित हो कि गत दिनों दो महिलाओं सहित कुछ लोगों ने भिटरिया के आकांक्षा नर्सिंग होम द्वारा बच्चा चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए निदेशक को फोन करके उन्हें ब्लैकमेल करते हुए रकम ऐठना चाहते थे। जिसकी शिकायत श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक से की थी। श्री सिंह के मुताबिक गत 29 जून को एक महिला ने अस्पताल के स्टाफ पर 24 जून को बच्चा चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगी थीं।

जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने महिला को बुलाकर उसका अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि उसे 7 हफ्ते का गर्भ था उससे जब फर्जी शिकायत करने के मामले में पूछा गया तो वह अपनी गलती स्वीकारते हुए चली गई। बाद में उसके साथियों ने श्री सिंह को फोन करके नर्सिंग होम से बच्चा चोरी होने का आरोप लगाकर पैसों की मांग करने लगे। तीन-चार दिनों में कई लोगों ने फोन करके डॉक्टर को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।

नर्सिंग होम के निदेशक डॉ रमेश सिंह ने इस मामले में दो महिलाओं सहित 8 लोगों के विरुद्ध उन्हें ब्लैकमेल करने अस्पताल को बदनाम करने तथा धन उगाही करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिसके बाद मंगलवार की सुबह कोतवाली सच्चिदानंद राय ने पूरे मामले की साजिश रचने वाले गैंग में शामिल महिला कामिनी निर्मला तथा सूरज आत्माराम नरेंद्र अनिल व अमित को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया।

Related Articles

Back to top button