BREAKING NEWSState News- राज्यउत्तर प्रदेश

बस्ती में 6 फर्जी शिक्षक बर्खास्त दो करोड़ 68 लाख की वसूली होगी

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दूसरे के नाम पर कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक की नौकरी करने वाले छह शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। फर्जी शिक्षकों से दो करोड़ 68 लाख 64108 रूपये की वसूली भी होगी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि जिले में छह शिक्षक अवैध ढंग से नौकरी कर रहे थे। जांच में इनका प्रमाण पत्र फर्जी और कूट रचित पाया गया । सभी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

सतीश प्रसाद सहायक अध्यापक, विपिन कुमार सहायक अध्यापक , प्रियंका चौधरी प्रधानाध्यापिका, ध्रुव नारायण, मालती पांडे, राणा प्रताप सिंह सभी सहायक अध्यापक हैं और इन अध्यापकों से वेतन मद में लिए गए दो करोड़ 68 लाख 64 हजार 108 की वसूली किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह भी कहा कि जिले भर के अध्यापकों की नियुक्ति पत्रों की गहन ढंग से जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button