टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गुजरात: वडोदरा में नवरात्रि उत्सव के दौरान पथराव, 6 घायल, पुलिस जांच जारी

नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के वडोदरा (Vadodara) में बीते सोमवार रात नवरात्रि सेलिब्रेशन (Navratri Celibaration) के दौरान पथराव की घटना सामने आई है। इस घटना में में 6 लोग घायल हुए हैं। मामले पर DSP खेड़ा ने बताया कि, उंधेला गांव में बीती रात आरिफ और जहीर के नेतृत्व के कुछ लोगों ने यहां अराजकता फैलाई है। इसके बाद यहां पर पथराव भी हुआ है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है। गांव में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

गौरतलब है कि गुजरात के वडोदरा में इस बार पुलिस की तरफ से ‘शी टीम’ भी महिला सुरक्षा के लिए गरबा मैदानों की सतत निगरानी कर रही है। इनक मुख्य उद्देश्य हर गरबा ग्राउंड में ट्रेडिशनल ड्रेस में जाकर निगरानी है और मनचलों और छेड़खानी करने वालों को सबक सिखाना है। इस पर जानकारी देते हुए ‘शी टीम’ की ACP राधिका भराई ने कहा, “शी टीमें हर गरबा ग्राउंड में ट्रेडिशनल ड्रेस में जाकर निगरानी करेंगी। लड़कियों से कोई छेड़खानी करते पकड़ा जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button