राज्य

मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के देवास जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली का कहर बरपा, जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा नदी-नाले भी उफान पर हैं, जिस वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कई जगहों पर रेस्क्यू टीमें तैनात की हैं। साथ ही सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है। वहीं घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के मुताबिक देवास जिले में सोमवार दोपहर से ही तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही थी। इसी दौरान बागली, सतवास, खातेगांव में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलसे हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि देवास और आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

मुआवजे का ऐलान

वहीं घटना के बाद सीएम ने सभी अधिकारियों को जनता को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है। साथ ही उन्होंने सभी से खराब मौसम में सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।

19 जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की टर्फ लाइन अरब सागर से होकर गुजर रही है, जिसका पूरा असर मध्य प्रदेश पर पडे़गा। इसके चलते अगले एक-दिन तक राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button