टॉप न्यूज़

तेलंगाना के भद्रारी कोठागुडेम में पुलिस एनकाउंटर में 6 माओवादी ढेर:

नई दिल्ली ( विवेक ओझा) : भारत के जिन 10 राज्यों में अभी भी वामपंथी उग्रवाद यानी माओवाद और नक्सलवाद बचा हुआ है, उसमें से एक राज्य तेलंगाना है और तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास तेलंगाना के भद्रारी कोठागुदेम क्षेत्र में आज पुलिस के एनकाउंटर में 6 माओवादी मारे गए हैं। यह एनकाउंटर काराकागुडेम मंडल में रघुनाथपलेम के फॉरेस्ट एरिया में हुआ।

यह घटना छत्तीसगढ़ में 9 माओवादियों के दो दिन पहले ही सफाए के बाद घटित हुई है जिससे पता चलता है कि राज्य सरकारें माओवादियों के सफाए के लिए तत्परता से काम कर रही हैं। छत्तीसगढ़ में दो दिन पहले जिन 9 माओवादियों का सफाया किया गया है उसमें 6 महिला माओवादी भी शामिल थीं और एक एंटी नक्सल ऑपरेशन ( दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर के फॉरेस्ट एरिया में ) करते हुए इसे अंजाम दिया गया था।

छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में जिस एक शीर्ष माओवादी नेता मचरेला ईसोबू को मारा गया था, वह तेलंगाना का था और उसे जगन, दादा रणदेव और रणधीर जैसे नामों से भी जाना जाता था। ईसोबू दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी का मुख्य सदस्य था और सीपीआई ( माओवादी) पार्टी के सेंट्रल मिलिट्री और महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ बॉर्डर का एन चार्ज था। उसके ऊपर 25 लाख का इनाम भी था।

Related Articles

Back to top button