टॉप न्यूज़राजस्थान
राजस्थान के कारागृहों को 6 मिनीबस एवं 10 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी
जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के कारागृहों को 6 मिनीबस एवं 10 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी । उन्होंने राज्य के विभिन्न कारागृहों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए 2.36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
गहलोत की इस स्वीकृति से दौसा जिले के केन्द्रीय कारागृह श्यालावास, जिला कारागृह धौलपुर, हनुमानगढ़, बूंदी, सीकर तथा भीलवाड़ा में 26 या 32 सीटर मिनी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, कैदियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए 10 एम्बुलेंस की खरीद करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में कारागृहों में सुविधाओं के विस्तार के लिए घोषणा की थी।