जीवनशैली
6 आसान स्टेप परफेक्ट नेल पॉलिश लगाने के
नेल पॉलिश आपके हाथों और पैरों को खूबसूरत ब नाती है, लेकिन नाखूनों पर नेल पॉलिश लगते समय नेल पेंट खराब तरीके से लग जाए, तो उससे आपके नाखून और हाथ भद्दे दिखने लगते हैं, इसलिए हम आपको बताएंगे वह 6 बातें जिन्हें आप नेल पॉलिश लगाते समय जरूर ध्यान रखें.
1. नेल पॉलिश लगते समय ध्यान रखें कि जब आपके नाखून पूरी तरह सूखे हों, तब ही नेल पॉलिश लगाएं, अगर आप गीले नाखूनों पर नेल पेंट लगाएंगी तो यह ज्यादा देर तक नहीं टिकेगी.
2. नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नाखूनों को शेप देना न भूलें. इसके बिना अच्छी से अच्छी नेल पॉलिश भी आपके हाथों की खूबसूरती नहीं बढ़ा सकेगी.
3. नाखूनों को शेप देने के बाद सबसे पहले नेल पेंट का एक ट्रांसपेरैंट बेस कोट लगाएं, ट्रांसपेरैंट नेल पेंट को ब्रश से नाखूनों के बीच से लगाना शुरू करें और एक बार फिर ब्रश को ट्रांसपेरैंट नेल पेंट में डुबोकर ब्रश से नाखूनों के दो अलग हिस्सों में भी एक-एक कोट लगाएं.
4. इस बेस कोट के अच्छी तरह सूखने के बाद अपनी पसंद का नेल पॉलिश का रंग लें और जिस तरह ट्रांसपेरैंट नेल पेंट बेस कोट नाखूनों पर लगाया है, उसी तरह अपने पसंदीदा नेल पॉलिश के रंग को भी नाखूनों पर बेस कोट के ऊपर लगाएं. अगर रंग हल्का दिख रहा है, तो पहला कोट सूखने के बाद नेल पॉलिश के रंग का दूसरा कोट भी लगाएं.
6. हमेशा अच्छी क्वालिटी की नेल पॉलिश लगाएं. अगर आपकी नेल पॉलिश अच्छी नहीं है, तो नेल पॉलिश लगाने के बाद अपनी उंगलियों को बर्फ के पानी में डुबाेएं. इससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी तरह सेट हो जाएगी और इसमें शाइन भी रहेगी.