फीचर्डराष्ट्रीय

60 का हुआ अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम, आज करेगा डी-कंपनी के वारिस का ऐलान!

98540-dawood-ibrahimनई दिल्ली : भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी सरगना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आज 60 साल का हो गया है। दाऊद की जन्मदिन पार्टी में क्रिकेट और राजनीति समेत कई क्षेत्रों के करीब 650 दिग्गजों के जुटने का अनुमान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद वह मक्का जाने की तैयारी में है। पार्टी कराची के रमाडा प्लाजा या मैरियट होटल में से किसी एक जगह हो सकती है। इसका खुलासा भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने कॉल इंटरसेप्ट के बाद किया। हालांकि फिलहाल इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।  

नेपाली सांसदों को भी भेजा है निमंत्रणः रिपोर्ट्स

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छोटा शकील दुबई में कुछ लोगों को पार्टी में आने का न्योता भेजा गया है। पार्टी में आईएसआई के तमाम बड़े अधिकारी, नेता और कुछ क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। पार्टी में कुछ नेपाली सांसदों को भी न्योता भेजा है। मेहमानों के नाम अलग-अलग देशों की मु्द्रा के नाम पर रखे गये हैं। जिन लोगों को शनिवार को कराची में होने वाले समारोह में बुलाया गया है उन पर मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां नजर रखे हुए है। एजेंसियों ने शाही परिवार और प्रभावशाली राजनयिकों सहित संयुक्त अरब अमीरात के आमंत्रित किए गए 35 लोगों की सूची बनाई है। 

अंडरवर्ल्ड को कहेगा अलविदा! ये हैं सल्तनत के दावेदार

माना जा रहा है कि इस पार्टी में दाऊद अंडरवर्ल्ड को अलविदा भी कह सकता है। दाऊद अपने गिरते स्वास्थ्य के कारण ड्रग्स, सट्टेबाजी, हवाला और हथियारों की तस्करी से बनाए लगभग 10 अरब डॉलर के साम्राज्य का उत्तराधिकारी चुनने का फैसला कर सकता है।इस लिस्ट में दाऊद के परिवार से उसकी पत्नी महजबीन, बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम जिसकी शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है, दूसरी बेटी माहरीन इब्राहिम, सबसे छोटी बेटी मारिया शेख, इकलौता बेटा मोईन नवाज, दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम आदि शामिल हैं, जबकि उसके पूरे नेटवर्क की जानकारी रखने वाला छोटा शकील भी इस सल्तनत का मजबूत दावेदार नजर आ रहा है।

करीबी कर रहे भाई की जगह कोई नहीं ले सकता

हालांकि जब कराची और दुबई में डी-कंपनी के सदस्यों से दाऊद ने रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद का राइट हैंड माने जाने वाले छोटा शकील ने कहा, ‘दाऊद भाई कभी रिटायर नहीं होंगे, वे ही हमारे बॉस हैं और हमेशा रहेंगे। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता’

Related Articles

Back to top button