स्पोर्ट्स

60 खिलाड़ियों के बिकने के बाद बदल गई आईपीएल 2019 की सूरत

नई दिल्ली : राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को छह घंटे की नीलामी ने आईपीएल की सूरत बदलकर रख दी। अब इस टी 20 लीग के कई वो खिलाड़ी साथ आ गए हैं, जो पिछले सेशन में एकदूसरे के खिलाफ खेले थे, जबकि, ब्रेंडन मैक्कुलम समेत कई खिलाड़ियों को खरीदार ही नहीं मिला और एक तरह से उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया है। इस नीलामी मेें सबसे महंगे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और जयदेव उनादकट रहे। इन दोनों को 8.40 करोड़ की कीमत मिली। चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब और उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। आईपीएल 2019 की नीलामी में बोली लगने वाले खिलाड़ियों की सूची में 351 नाम शामिल थे। अधिकतम 70 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी थी, लेकिन लगी सिर्फ 60 पर।

तमिलनाडु के वरुण चक्रवर्ती को उनके बेस प्राइस से सबसे अधिक 42 गुना ज्यादा कीमत मिली, उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी, जबकि 1.50 करोड़ की बेस प्राइस वाले जयदेव उनादकट 8.40 करोड़ रुपए में बिककर भी करीब तीन करोड़ के नुकसान में रहे। जयदेव को पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने ही 11.50 करोड़ में खरीदा था। युवराज सिंह पर पहले राउंड में बोली नहीं लगने से भी हैरानी हुई। हालांकि, दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीद लिया। इस दिग्गज ऑलराउंडर की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए ही थी। आईपीएल की इस नीलामी में सबसे अधिक 13 खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीदे। जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे कम दो खिलाड़ी खरीदे।

Related Articles

Back to top button