60 साल की उम्र में भी सिर पर फिर से बाल उगा देगी ये 2 पत्तिया
आज के समय में गिरते झड़ते और सफेद बाल होने की समस्या काफी कम हो गई है और गंजापन तो व्यक्ति को शर्मिंदगी महसूस कराही देता है| यदि हम अपने बालों की अच्छे से देखभाल करें और प्रतिदिन संतुलित आहार लें| तो बाल झड़ने, सफेद होने कि यह समस्या कम हो सकती है|
देखा जाए तो यह समस्या बढ़ती उम्र के साथ ही देखने को मिलती थी| लेकिन आजकल बच्चे, बूढ़े सब इस समस्या से ग्रस्त है| इसलिए झड़ते बालों को दोबारा उगाने के लिए बालों को पोषण देना जरूरी है| यदि आप बालों को दोबारा उगाने चाहते हैं तो ऐसे कई प्राकृतिक उपाय हैं| लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको एक उपाय बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं विस्तार से…
वीडियो
उपाय
केनर की पत्तियां से बना तेल बालों की समस्या को रोकने के लिए काफी मददगार है| इतना ही नहीं यह नए बाल उगाने में भी काफी सहायक है| इसके लिए बस आपको केनर के पत्तों को 100 ग्राम नारियल तेल या 25 ग्राम जैतून का तेल में पत्तियों के साथ पका लें और जब तक पकाएं जब तक की पत्तियां काली ना हो जाए|
इसे ठंडा करके काली पतियों को निकाल दें और बचे तेल को किसी बोतल में डाल कर रखते हैं और इस तेल से मालिश करें| यदि आप इस तेल से रोजाना मालिश करते हैं तो आपके बाल एकदम टूटना बंद हो जाएंगे और बाल भी तेजी से निकलेंगे|