60 साल की शूटर दादी के रोल में तापसी-भूमि, दिखा जबरदस्त लुक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/tapsee_1024_1555387959_618x347.jpeg)
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘सांड की आंख’ का पहला लुक सामने आ गया है. इसके पहले कई तस्वीरें सामने आई थीं, लेकिन तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर का लुक पहली बार रिलीज किया गया है. पोस्टर में दोनों स्टार बूढ़ी दादी का रोल निभा रही हैं. इसके लिए उनके चेहरे को बूढ़ा दिखाने के लिए मेकअप टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म को दिवाली पर रिलीज किया जाएगा, इसका खुलासा पोस्टर में किया गया है.
फिल्म ‘सांड की आंख’ के दो पोस्टर रिलीज हुए हैं. पहले पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर घाघरा, कुर्ते में नजर आ रही हैं. पोस्टर में टैगलाइन दी गई है. “तन बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता.”
दूसरे पोस्टर में लिखा है. 60 साल में 700 मेडल जीते. तापसी ने अपनी फिल्म ‘सांड की आंख’ का पहला पोस्टर लुक शेयर करते हुए लिखा, इस दिवाली पटाके नहीं गोलियां चलेंगी! भूमि पेडनेकर ने लुक शेयर करते हुए लिखा, “ये रोल अब तक का सबसे मुश्किल और प्रेरणा देने वाले किरदारों में से एक है.”
फिल्म ‘सांड की आंख’ में भूमि और तापसी के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी अहम रोल में हैं. फिल्म को निधि परमार और अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.