फीचर्ड

60 साल से भूखी इस अम्मा की खाने को देखकर ही मर जाती है भूख

अच्छी सेहत के लिए खाना खाना कितना जरूरी है ये बात तो सभी को पता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं जिसने बीते 60 साल से अन्न के एक दाने को भी हाथ नहीं लगाया और सेहत एकदम चुस्त दुरुस्त। 

खाने को देखकर भूख मर जाना किसे कहते है इसका जीता जागता उदाहरण 75 साल की ये महिला है। इस महिला का नाम सरस्वती बाई है जो मध्य प्रदेश के धामनोद की रहने वाली है। 

जो भी इस महिला की अजीब कहानी को सुनता है वो दंग ही रह जाता है। ये महिला बीते 60 सालों से बस चाय और पानी के दम पर जिंदगी बिता रही है। यहां तक की वो अपना जीवन यापन करने के लिए घंटों खेतों में काम भी करती है। लोगों का कहना है कि सरस्वती बाई बहुत की कम उम्र में मां बन गई थी। उसकी शादी द्वारका प्रसाद पाटीदार से हुए थी।

पहली डिलीवरी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और टाइफाइड हो गया जिस वजह से उसकी आंते सिकुड़ गई। इसके बाद से वो जो भी खाती थीं वो पलट जाता था। कई बार इलाज भी करवाया गया लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ। 

इसके बाद से उसे खाने से नफरत हो गई। हालांकि एक हफ्ते में वो एक केला खा लेती हैं लेकिन किसी समारोह में शरीक होने के बाद भी अन्न का एक दाना भी मुहं में नहीं डालती।

 

Related Articles

Back to top button