Accident : कैमरून में बस हादसे में 60 लोगों की मौत, कई घायल
याओंडे : कैमरुन में बस दुर्घटना में करीब 60 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस में 70 लोग सवार थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस याओंडे की ओर जा रही थी लेकिन नेमाले गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
लाके के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अबसलाम मोनोनो ने बताया कि 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, तभी शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात दो बजे सड़क पर आ रहे लोगों की भीड़ को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई।
यह भी पढ़े: बलूचिस्तान में हुए हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत – Dastak Times
उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकतर यात्री या तो नया साल मनाने अपने परिवार के साथ जा रहे थे या क्रिसमस मनाकर लौट रहे थे या कारोबारी थे जो नए साल के उपहारों को पहुंचाने जा रहे थे। हादसे के बाद गांव के लोग बस में सवार 60 से अधिक यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।