अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके; आधी रात में कांपी धरती

Afghanistan Earthquake Impact till Delhi: रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि अफगानिस्तान से लेकर भारत के कई हिस्सों तक धरती कांप उठी। अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी गहराई 8 किलोमीटर थी। भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके पाकिस्तान और दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में देर रात अचानक धरती हिलने से लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इससे भारत में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

अफगानिस्तान के नांगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने जानकारी दी कि भूकंप की वजह से वहां कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मौत का आंकड़ा 20 बताया जा रहा है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, यह भूकंप 19:17:34 UTC यानी 1 सितंबर को 12:47 पूर्वाह्न (IST) पर आया। झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पाकिस्तान और ताजिकिस्तान समेत भारत के कुछ हिस्सों में भी लोग भयभीत हो उठे।

दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी देशों में दहशत
दिल्ली-एनसीआर में देर रात लोगों ने जैसे ही झटके महसूस किए, वे तुरंत घरों से बाहर निकल गए। नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में भी लोग नींद से जागकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे। पाकिस्तान और ताजिकिस्तान में भी भूकंप की इन झटकों की धमकों असर देखा गया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग 23 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 दर्ज की गई।

नागालैंड और मध्य प्रदेश में भी हिली धरती
नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार, रविवार रात 10:49 बजे नागालैंड में भी 2.9 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। इनका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके अलावा मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भी रविवार को ही 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जो 5 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि ये झटके हल्के थे और कई लोगों को इसका आभास तक नहीं हुआ। देर रात अफगानिस्तान से आए भूकंप ने ही सबसे अधिक डर का माहौल पैदा किया, जिससे दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी देशों में लोग सहम गए।

Related Articles

Back to top button