60 की उम्र में भी दिखना है जवां तो रोजाना करें इस फल का सेवन
एजेंसी/ सेलिब्रिटी हो या आम इंसान उम्र चाहे कितनी ही बढ़ जाए, लेकिन जवां दिखने की चाहत हर किसी में होती है। इसके पीछे कोई जिम में पसीना बहाता है तो कोई ब्यूटी पार्लर के चक्कर काटता है। अगर आप भी अपनी बढ़ती उम्र में छिनती खूबसूरती को लेकर परेशान हैं तो बेिफ्रक हो जाएं, क्योंकि अनार का रस आपकी बढ़ती उम्र को थामकर आपको हमेशा जवां रख सकता है। इसका खुलासा एक अध्ययन में किया गया है।
इसका दावा है कि अनार में पाया जाने वाला यूरोलिथिन ए कोशिकाओं में नई ऊर्जा का संचार करता है। उनमें डिफेक्टिव माइटोकॉन्ड्रिया के घटकों को रिसाइकिल करने की क्षमता आ जाती है और इस प्रकार एक नई प्रक्रिया पुन: शुरू हो जाती है और बढ़ती उम्र के प्रभाव थम जाते हैं। इस अध्ययन को स्विटजरलैंड में एक रिसर्च इंस्टीट्यूट में पैट्रिक एबीसेचर ने किया है। एबीसेचर का कहना है कि अनार का जूस पूरी तरह से प्राकृतिक पदार्थ है, जो कि शरीर को भरपूर ताकत और ऊर्जा देता है।
अध्ययन करने के लिए टीम ने सबसे पहले हाईपोथेसिस को टेस्ट किया और उसके बाद उन्होंने परीक्षण को आखिरी रूप में किया। इस पूरे अध्ययन में उन्हें चौंकाने वाले परिणाम मिले कि 8-10 दिन में ही एंटी-एजिंग इफेक्ट दिखना शुरू हो गया था। साथ ही अध्ययन में यह भी निष्कर्ष निकले हैं कि यूरोलिथिन ए हमारी आंतों को स्वस्थ बनाता है और पाचन क्रिया को दुरूस्त करता है।
इस अध्ययन को मानवों पर करने से पहले चूहों पर लगभग 2 साल तक किया गया था कि यूरोलिथिन का शरीर पर सूक्ष्म प्रभाव क्या होता है। एक नियंत्रित समूह में लगभग दो साल तक सभी चूहों का अंडरऑब्जर्वेशन में रखा गया था। बाद में मानवों पर करके निष्कर्ष को जर्नल में प्रकाशित किया गया है। इसका मतलब यह है कि अनार के जूस का सेवन करने से बढ़ती उम्र के प्रभाव थम जाते हैं और त्वचा भी दमकदार बनी रहती है।
आपको बता दें जब अनार के जूस का सेवन करते हैं तो हमारे शरीर से यूरोलिथिन ए प्रोड्यूस होती है जो कि एक प्रकार की मॉलीक्यूल है। जब यह मॉलीक्यूल, गट में माईक्रोबेस के द्वारा बदल जाती है तो यह मांसपेशियों की कोशिकाओं की रक्षा करता है और उन्हें उम्र बढ़ने के साथ बढ़ने वाले प्रभावों को स्पष्ट होने से रोकता है