60 लाख का सोना लेकर फरार हुए कारीगर
नई दिल्ली : दिल्ली के करोलबाग में जौहरी के लिए गहने बनाने वाला एक कारीगर दो किलो सोना लेकर फरार हो गया। सोने की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। करोलबाग पुलिस ने पीड़ित जौहरी की शिकायत पर अमानत में ख्यानत का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, एसके अलाउद्दीन परिवार सहित करोलबाग इलाके में रहते हैं। इसी मकान में वह आर्डर लेकर गहने बेचने का काम करते हैं। रैगरपुरा निवासी बिवास मंडल उनके लिए गहने बनाता था। उन्होंने सितंबर माह में उसे लगभग 1100 ग्राम सोना गहने बनाने के लिए दिया था। इसके कुछ दिन बाद बिवास जौहरी के पास आया और बताया कि वह पंजाब जा रहा है। उसने जौहरी से कुछ गहने मांगे, जिन्हें पंजाब में बेचकर दो दिन बाद रकम देने की बात कही। कारोबारी ने लगभग 750 ग्राम सोने के गहने उसे दे दिए। यह गहने लेकर वह चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। आरोपी मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है:शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक दूसरे जौहरी से भी बिवास मंडल 150 ग्राम सोना लेकर गया है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी कारीगर की तलाश पुलिस कर रही है। स्थानीय पुलिस का कहना हैकि उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।एक टीम बंगाल भी भेजी गई है।