राज्य
पश्चिम बंगाल में 6,078 नये संक्रमण के मामले दर्ज
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6078 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में अभी तक 16,55,228 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,794 हो गई।
जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी कोलकाता में सोमवार को 2801 संक्रमित सामने आये, जबकि रविवार को यह आंकड़ा तीन हजार से अधिक था। इस दौरान उत्तर 24 परगना जिला में 1057, हावड़ा में 665 और हूगली में 340 मामले दर्ज हुए हैं।