देश में बीते 24 घंटों में 6,298 नए कोविड केस, एक दिन में 5,916 मरीज हुए ठीक
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार (16 सितंबर) को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,298 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते एक दिनों में 5,916 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 98.71 प्रतिशत है। देश में कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,39,41,840 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 46,389 है। कल पंजीकृत सक्रिय मामले लगभग 45,749 थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना केसलोएड में 359 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है। देश में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,28,273 है। भारत में कोविड-19 महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। देश में 16 सितंबर को दैनिक सकारात्मकता दर 1.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक कोरोना के कुल सैंपल की जांच 89,09,47,746 की गई है। इनमें से 3,33,964 नमूनों की जांच की गई है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन आंकड़ा 2,16,17,78,020 है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 19,61,896 वैक्सीन डोज दी गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 116 कोरोना केस सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले दिन किए गए 11,929 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल केसों की संख्या 20,02,145 हो गई और मरने वालों की कुल संख्या 26,497 है। दिल्ली में बुधवार को 1.29 प्रतिशत की सकारात्मकता दर है।