राष्ट्रीय

भारत में 24 घंटे में 6,395 नए कोविड केस आए सामने, एक्टिव मरीज घटकर हुए 50,342

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार (08 सितंबर) को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने एक दिन में 6395 नए कोरोनो वायरस केस सामने आए हैं। जिससे देश में कोरोना मामलों की संख्या 4,44,78,636 हो गई है, वहीं एक्टिव केसों की संख्या घटकर 50,342 हो गई है।

देश में बीते 24 घंटों में 33 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से केरल में अकेले 14 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 5,28,090 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटों की अवधि में कोरोना एक्टिव केसलोएड में 252 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) 1.96 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.88 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना से अब तक कुल रिकवरी 4,39,00,204 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,39,00,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 78 हजार 646 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 204 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 90 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 213 करोड़ 27 लाख 81 हजार 911 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 36 लाख 31 हजार 977 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button