64MP के कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A70s
सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A70s पेश कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस में कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग का यह पहला फोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है।
Samsung Galaxy A70s की कीमत और ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए70एस के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 30,999 रुपये है। फोन की बिक्री 28 सितंबर से देशभर में होगी। इसके साथ जियो और एयरटेल की ओर से डबल डाटा और वोडाफोन आइडिया की ओर से कैशबैक का ऑफर मिल रहा है।
Samsung Galaxy A70s की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में ए़ंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित One UI है। गैलेक्सी ए70एस में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है।
Samsung Galaxy A70s का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाल है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Samsung Galaxy A70s की बैटरी
इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।