65 हजार लोगों को मिलेगी पेंशन, जानें कौन होंगे ये
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निशक्तजनों को हर महीने 300 रुपये पेंशन दी जाती है। भुगतान तिमाही किस्तों में होता है। अभी 8 लाख 16 हजार 35 निशक्तजन इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
नियमानुसार नेत्रहीन, मूक-बधिर और 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले लोग पेंशन पाने के हकदार हैं, लेकिन पिछले दो बरसों में बजट की कमी के चलते एक भी नया लाभार्थी इस योजना से नहीं जुड़ा। हालांकि इस दौरान 65 हजार आवेदक पात्र पाए गए।
इसमें से 2 करोड़ 45 लाख 57 हजार 400 रुपये अनुसूचित जाति के निशक्तजनों के लिए रखे गए हैं।
विकलांग जन विकास विभाग के मुताबिक, जिन निशक्तजनों की पेंशन दिसंबर या उससे पहले मंजूर हुई है, उनके खातों में दो तिमाही की पेंशन और उसके बाद मंजूरी पाने वालों के खातों में एक तिमाही की पेंशन भेजी जाएगी। यानी, नए पेंशनर्स को इस वित्त वर्ष में 900 से 1800 रुपये तक मिलेंगे।