उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

65 हजार लोगों को मिलेगी पेंशन, जानें कौन होंगे ये

money-188-4-563d98be9e16d_exlstप्रदेश में 65 हजार और निशक्तजनों को पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 14.82 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। विकलांग जन विकास निदेशालय को जल्द ही लाभार्थियों के खातों में रकम भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निशक्तजनों को हर महीने 300 रुपये पेंशन दी जाती है। भुगतान तिमाही किस्तों में होता है। अभी 8 लाख 16 हजार 35 निशक्तजन इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

नियमानुसार नेत्रहीन, मूक-बधिर और 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले लोग पेंशन पाने के हकदार हैं, लेकिन पिछले दो बरसों में बजट की कमी के चलते एक भी नया लाभार्थी इस योजना से नहीं जुड़ा। हालांकि इस दौरान 65 हजार आवेदक पात्र पाए गए।

विकलांग जन विकास विभाग ने पूरी स्थिति शासन के सामने रखी तो इनकी पेंशन मंजूर करने का फैसला किया गया। शासन ने 14 करोड़ 82 लाख 40 हजार 800 रुपये विकलांग जन विकास विभाग को जारी कर दिए हैं।

इसमें से 2 करोड़ 45 लाख 57 हजार 400 रुपये अनुसूचित जाति के निशक्तजनों के लिए रखे गए हैं।

विकलांग जन विकास विभाग के मुताबिक, जिन निशक्तजनों की पेंशन दिसंबर या उससे पहले मंजूर हुई है, उनके खातों में दो तिमाही की पेंशन और उसके बाद मंजूरी पाने वालों के खातों में एक तिमाही की पेंशन भेजी जाएगी। यानी, नए पेंशनर्स को इस वित्त वर्ष में 900 से 1800 रुपये तक मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button