उत्तराखंड में कोविड और कई जिलों में खराब मौसम के बावजूद राज्य में मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया है और राज्य का मतदान पिछले चुनाव के करीब पहुंच गया. राज्य में 65.01 फीसदी मतदान दर्ज किया है. हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि सभी पोलिंग पार्टियों के मुख्यालय पहुंचने के बाद यह आंकड़ा बदल सकता है और मंगलवार तक ही मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए जा सकेंगे. लेकिन अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं वह पिछले चुनाव के बराबर हैं.
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था और ये शाम छह बजे तक जारी रहा. हालांकि कुछ जगहों पर तय समय सीमा के बाद भी मतदान जारी रहा. मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में 65.01 प्रतिशत मतदान की जानकारी दी है. इसमें अब तक मिले बैलेट पेपर भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि सोमवार देर रात तक 9,385 पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालयों को वापस लौट चुकी हैं जबकि दूरदराज के इलाकों में 2,312 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को ही वापस आ जाएंगी. इसके बाद मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे. इसके बाद कुल मतदान फीसदी के आंकड़े में बदलाव हो सकता है.
चुनाव आचार संहिता के 203 मामले दर्ज
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान के दिन उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता के 203 मामले दर्ज किए गए थे. इसमें मतदाताओं को प्रलोभन देने, चुनाव सामग्री का अवैध इस्तेमाल, चुनावी उद्देश्यों के लिए वाहनों का अवैध इस्तेमाल शामिल है. असल में पहले चुनाव आयोग ने मतदान का कुल आंकड़ा 62.05 फीसदी बताया था और इसे रात में जारी किया गया था. वहीं पोलिंग पार्टियों से आंकड़े प्राप्त होने के बाद देर रात इसे 65.01 फीसदी कर दिया गया. वहीं इसमें और सुधार की उम्मीद है. क्योंकि कई पोलिंग पार्टी देहरादून नहीं पहुंची है. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव में 65.64 फीसदी मतदान हुआ था.
कोविड और मौसम के बावजूद मतदाताओं में दिखा उत्साह
राज्य में इस बार कोविड के साये में मतदान हुआ था. वहीं कई जिलों में मौसम भी खराब7 रहा. लेकिन उसके बावजूद मतदाताओं में खासजोश दिखा. मतदान केन्द्रों में सुबह से ही लगी लंबी कतारें देखने को मिली थी. पहाड़ों में कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदान तेज शुरू हो गया था.
जिलावार मत प्रतिशत
देहरादून 63.02
नैनीताल 66.03
यूएसनगर 71. 08
चम्पावत 61.08
बागेश्वर 61.50
पिथौरागढ़ 60.04
अल्मोड़ा 53.01
हरिद्वार 74.06
उत्तरकाशी 66.51
रुद्रप्रयाग 62.00
चमोली 61.04
टिहरी 55.65
पौड़ी 54.04