65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन: सतीश महाना भारतीय प्रतिनिधिमंडल की तरफ से जवाब देने के लिए नामित
लखनऊ। 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) 22 अगस्त से 26 अगस्त 2022 तक कनाडा के हैलिफ़ैक्स में आयोजित किया गया है। 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन संसदीय प्रणाली में सुधार और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों व संसदीय प्रणाली में प्रगति और वैश्विक राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रमंडल संसदों और विधायिकाओं के प्रतिनिधियों को एक वार्षिक मंच प्रदान करता है। 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन जो 42 राष्ट्रमंडल देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 126 राष्ट्रीय और उपराष्ट्रीय विधायिकाओं के करीब 500 राष्ट्रमंडल सांसदों और प्रतिनिधियों को एक साथ लाता है, की मेजबानी राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीसी) के कनाडा के हैलिफ़ैक्स में की जा रही है। समावेशी सुलभ जवाबदेह और मजबूत संसद, लोकतंत्र की आधारशिला और विकास के लिए आवश्यक, राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का विषय है।.
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की वर्तमान में लगभग 180 शाखाएं हैं और इसे नौ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. वैश्विक राजनीतिक मुद्दों और संसदीय प्रणाली में विकास पर चर्चा करने के लिए कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) कार्यशालाओं और सत्रों के माध्यम से सम्मेलन आयोजित करता है. हेलिफैक्स, नोवा स्कोटिया, कनाडा में आयोजित 65वें सम्मेलन में सभी 9 रीजन के 600 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
इस सम्मेलन से पूर्व उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने डेनमार्क की राजधानी कोपेन हेगेन में प्रवासी भारतीयों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में तिंरगा फहराया। और प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारा भारत लगातार उन्नति के रास्ते पर दिन दूनी रात चौगुनी आगे बढ़ रहा है। साथ ही प्रवासी भारतीयों का भी सम्मान बढ़ा है।
महाना ने उपस्थिति प्रवासी भारतीयों से अपेक्षा की कि वह सब भी ऐसा काम करे जिससे अपने देश का नाम उंचा हो सके और दुनिया में हम सबकी बेहतरीन छवि बन सके। साथ ही विदेशों में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार भी किए जाने की जरूरत है जिससे लोग भारत के गौरवपूर्ण इतिहास को जान सके। कनाडा के हेलीफैक्स में आयोजित कामनवेल्थ पार्लियामेंट्री कान्फ्रेंस में सम्मिलित होने गए उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने कहा कि भारतीय दुनिया में कहीं भी जाए अपनी कर्म भूमि के लिए उस देश में पूरी ईमानदारी से कार्य करते हैं।